सौ सीटों पर होगा नामांकन

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के सौ सीटों पर इस बार नामांकन लिया जायेगा. प्राचार्य डॉ अजरुन प्रसाद सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार से पत्र आ गया है, जिसमें लिखा है कि वर्ष 2015-16 के एक बैच के विद्यार्थियों का नामांकन ले सकते हैं. यह निर्देश एक वर्ष के लिए ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 8:55 AM

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के सौ सीटों पर इस बार नामांकन लिया जायेगा. प्राचार्य डॉ अजरुन प्रसाद सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार से पत्र आ गया है, जिसमें लिखा है कि वर्ष 2015-16 के एक बैच के विद्यार्थियों का नामांकन ले सकते हैं. यह निर्देश एक वर्ष के लिए ही है. इसके बाद एडमिशन के लिए दोबारा सरकार से अनुमति लेनी होगी. प्राचार्य ने बताया कि एमबीबीएस के विद्यार्थियों की सूची काउंसेलिंग के बाद यहां आ जायेगी, तो नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी.

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने कॉलेज में शिक्षकों और संसाधनों की कमी को लेकर सवाल उठाया था, जिसमें कहा था कि यह कॉलेज सौ सीटों के लिए फिट नहीं है. नामांकन पर एमसीआइ ने रोक लगा दिया था, लेकिन राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को एक निश्चित समय देकर भरोसा दिलाया है कि कॉलेज में संसाधनों को ठीक कर लिया जायेगा. इस आधार पर केंद्र सरकार ने नामांकन लेने की सहमति दी है.

नहीं हो रही कैंसर मरीजों की पहचान

जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कैंसर के मरीजों की पहचान करने की योजना पर काम नहीं हो रहा है. प्रखंड के अस्पतालों में मौजूद चिकित्सक ऐसे मरीजों की पहचान नहीं करते हैं, नतीजतन ऐसे मरीजों को कैंसर का पता तब चलता है जब वह लास्ट स्टेज में पहुंच जाते हैं और मरीज की मौत हो जाती है. प्रखंड के अस्पतालों में मरीजों के लक्षण के आधार पर कैंसर की जानकारी जिला मुख्यालय देने का निर्देश विभाग ने दिया था, लेकिन यहां मरीजों को देखते ही परचे पर दवा लिख दिया जाता है. मरीजों के नब्ज तक की जांच चिकित्सक नहीं करते हैं. मरीज एक शब्द बोलता नहीं कि परचे पर दवा लिख दिया जाता है. ऐसे में मरीज अपनी पूरी परेशानी चिकित्सक को नहीं बता पाते हैं. महावीर कैंसर संस्थान पटना के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र सिंह ने भागलपुर आने पर कहा था कि गंगा इलाके के लोगों में कैंसर की शिकायत अधिक मिल रही है. आर्सेनिक युक्त पानी पीने व जलवायु परिवर्तन की वजह से भी कैंसर होने की संभावना पर उन्होंने बल दिया था. हालांकि अभी तक इस इलाके में कैंसर होने के कोई ठोस कारण सामने नहीं आ सके हैं. इस संबंध में सीएस डॉ शोभा सिन्हा का कहना है कि वैसे भी सभी पीएचसी के चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि जो भी गंभीर मरीज हों, उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर करें. जिला मुख्यालय की टीम से जांच कराने की जरूरत हो तो वहां भी मरीज को रेफर करें.

Next Article

Exit mobile version