कोतवाली चौक: जम कर मारपीट, इंस्पेक्टर से उलङो
भागलपुर: कोतवाली चौक के पास सिटी एएसपी के आवास के बाहर बुधवार शाम को आजाद और महाराजा बैंड के कर्मियों में आपसी विवाद को जमकर मारपीट और हंगामा हुआ. मारपीट में दोनों पक्षों से महिला समेत आधा दर्जन लोग चोटिल हुए हैं. मौके पर बिना वरदी के पहुंचे कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा से एक पक्ष […]
भागलपुर: कोतवाली चौक के पास सिटी एएसपी के आवास के बाहर बुधवार शाम को आजाद और महाराजा बैंड के कर्मियों में आपसी विवाद को जमकर मारपीट और हंगामा हुआ. मारपीट में दोनों पक्षों से महिला समेत आधा दर्जन लोग चोटिल हुए हैं. मौके पर बिना वरदी के पहुंचे कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा से एक पक्ष के लोग उलझ गये. इंस्पेक्टर से तू-तू मैं-मैं हो गयी. पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है. दोनों पक्षों से एफआइआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में हुआ.
पहले पक्ष का आरोप : आजाद बैंड के अख्तर का कहना है कि उनके परिवार के कुछ लोग अक्सर पी-खाकर हंगामा, मारपीट करते हैं. रमजान का समय आने वाला है. इस दौरान चौक पर सुरक्षा दी जाये. इससे संबंधित आवेदन अख्तर कोतवाली में देने जा रहे थे. इस दौरान महाराजा बैंड के पिंटू, जुगनू, शेबू व उनके घर की महिलाएं आयी और मारपीट, गाली-गलौज करने लगी. इस दौरान मंगली, रानी, वसीमा, निजाम आदि को लाठी-डंडे से उक्त लोगों ने पीटा.
दूसरे पक्ष का आरोप : महाराजा बैंड के पिंटू की मां तेतरी का कहना है कि उसके तीनों बेटे पिंटू, जुगनू और शेबू बीच-बचाव करने गये थे, उसी में उन्हें पीटा गया. आरोप है कि अख्तर व उसके घर की महिला और बच्चों को लाठी-डंडे से अकारण मेरे बेटों को पीटा. हो-हल्ला सुन कर सिटी एएसपी के आवास पर बैठे पर कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा, हबीबपुर इंस्पेक्टर राजेश कुमार, आदमपुर थानेदार संतोष कुमार, मधुसूदनपुर थानेदार मनीष कुमार बाहर निकले कर मामले को शांत कराया. सारे पुलिस अफसर सादे लिवास में थे, इस कारण उन्हें मामला संभला नहीं. इस दौरान कोतवाली से एसआइ हृदय मोहन कुंवर व गश्ती दल भी मौके पर पहुंच गया. इसके बाद मामला शांत हुआ. आये दिन कोतवाली चौक पर दोनों पक्षों में मारपीट, गाली-गलौज होते रहता है. दोनों का घर सड़क किनारे हैं. पुलिस के अनुसार मामला व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता से जुड़ा हुआ है.