शराब पी कर एसडीओ कार्यालय पहुंचे सीओ
नवगछिया: इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी विनोद कुमार गुप्ता बुधवार को दिन के करीब 11 बजे शराब पी कर अनुमंडल कार्यालय घुस गये. नशे मे धुत सीओ नवगछिया के एसडीओ के चेंबर में जैसे ही घुसे, उनके मुंह से आ रही शराब की गंध से एसडीओ ई अखिलेश कुमार को उनकी हालत भांपते देर न लगी. एसडीओ […]
नवगछिया: इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी विनोद कुमार गुप्ता बुधवार को दिन के करीब 11 बजे शराब पी कर अनुमंडल कार्यालय घुस गये. नशे मे धुत सीओ नवगछिया के एसडीओ के चेंबर में जैसे ही घुसे, उनके मुंह से आ रही शराब की गंध से एसडीओ ई अखिलेश कुमार को उनकी हालत भांपते देर न लगी.
एसडीओ के पूछने पर सीओ ने लड़खड़ाती आवाज में कहा कि नहीं सर, मैनें शराब नहीं पी है. इसके बाद एसडीओ ने उन्हें मेडिकल जांच के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार जांच के बाद अस्पताल से इस बात की पुष्टि हुई है कि सीओ ने अल्कोहल लिया है. इस्माइलपुर के सीओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो देर रात तक उनका मोबाइल बंद था.
कहते हैं एसडीओ. अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार ने कहा कि इस तरह शराब पी कर कार्यालय आना आपराधिक कृत्य है. सीओ से इस बाबत स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.