अनशनकारियों व सीओ के बीच वार्ता विफल
भागलपुर: नाथनगर स्थित रामानंदी देवी अनाथालय में अनशनकारियों और सीइओ व बीडीओ के बीच मंगलवार को भी वार्ता विफल हो गयी. इस कारण पांचवें दिन भी शिक्षिकाओं का अनशन जारी रहा. अनशन खत्म कराने को लेकर अनशनकारियों के समर्थकों व पुलिस के बीच मामूली कहासुनी भी हुई. अनशनकारियों के समर्थन में लोजपा महिला प्रकोष्ठ की […]
भागलपुर: नाथनगर स्थित रामानंदी देवी अनाथालय में अनशनकारियों और सीइओ व बीडीओ के बीच मंगलवार को भी वार्ता विफल हो गयी. इस कारण पांचवें दिन भी शिक्षिकाओं का अनशन जारी रहा. अनशन खत्म कराने को लेकर अनशनकारियों के समर्थकों व पुलिस के बीच मामूली कहासुनी भी हुई.
अनशनकारियों के समर्थन में लोजपा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा वीणा देवी के नेतृत्व में लगभग 25 से 30 महिलाओं ने नाथनगर चौक से प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च के दौरान महिलाएं रामानंदी देवी अनाथालय के प्रबंधन समिति के लोगों को हटाने और निकाले गये शिक्षक को दोबारा बहाल किये जाने की मांग कर रहे थे. पार्टी के नेता नवल किशोर पासवान ने कहा कि दो दिनों के अंदर अनशनकारियों की मांग पूरी नहीं होती है, तो पार्टी के लोग उग्र आंदोलन करेंगे. मामले को लेकर पार्टी के लोग बुधवार को जिलाधिकारी से मिलेंगे.
अनशनकारी से मिला राजद का प्रतिनिधि मंडल
राजद प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को जिलाध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु के नेतृत्व में रामानंदी देवी अनाथालय, नाथनगर पहुंच कर अनशनकारी से मिले और सहयोग करने की बात कही. डॉ हिमांशु ने बताया कि राजद जिलाधिकारी से मांग करता है कि अविलंब जांच कर उचित कार्रवाई करें. उन्होंने बताया कि रामानंदी देवी अनाथालय के प्रबंधक समिति के सचिव के द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्रों व शिशु गृह को बंद करना, वेतन नहीं देना व कर्मचारियों का दोहन-शोषण हो रहा है.