368 साल पुराना है खलीफाबाग का शाही मसजिद
फोटो आशुतोष : संवाददाता भागलपुर : खलीफाबाग का 368 साल पुराना शाही मसजिद ऐतिहासिक चीजों से जुड़ा है. यह मसजिद मुगलकाल का भी प्रतीक है. बादशाह शाहजहां के कार्यकाल में शाही मसजिद का निर्माण कराया गया था. हजरत पीर दमडि़या शाह रहमतुल्लाह अलैह के परपोता सह सज्जादानशीन रहे हजरत मौलाना सैयद शाह अली अहमद ने […]
फोटो आशुतोष : संवाददाता भागलपुर : खलीफाबाग का 368 साल पुराना शाही मसजिद ऐतिहासिक चीजों से जुड़ा है. यह मसजिद मुगलकाल का भी प्रतीक है. बादशाह शाहजहां के कार्यकाल में शाही मसजिद का निर्माण कराया गया था. हजरत पीर दमडि़या शाह रहमतुल्लाह अलैह के परपोता सह सज्जादानशीन रहे हजरत मौलाना सैयद शाह अली अहमद ने शाही मसजिद, मदरसा, खानकाह व हवेली का निर्माण कराया था. वर्तमान सज्जादानशीन सैयद शाह हसन मानी ने बताया कि शाही मसजिद का निर्माण कार्य बादशाह शाहजहां के कार्यकाल में हुआ. आज भी खानकाह के पुस्तकालय में कई ऐसे दस्तावेज हैं, जिनमें मुगलकाल में बने शाही मसजिद का वर्णन है. मसजिद से जुड़े कागजात पर उस समय के गवर्नर रहे शाह शुजा का भी हस्ताक्षर है. दुनिया से परदा फरमा चुके खानकाह के तमाम सज्जादानशीनों का जुड़ाव मसजिद व मदरसा से रहा है. मसजिद में कई चीजें मुगलकालीन है.