पल्स पोलियो अभियान में सेविका सहायिका नहीं होगी शामिल
सबौर. बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर सबौर की सेविका सहायिका 21 जून से आरंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान में शामिल नहीं होगी. इन हड़ताली सेविका सहायिकाओं का कहना है कि जब तक सरकार हमलोगों की 13 सूत्री मांग पूरा नहीं करेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. हमलोग आइसीडीएस कार्य करने के बादकिसी […]
सबौर. बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर सबौर की सेविका सहायिका 21 जून से आरंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान में शामिल नहीं होगी. इन हड़ताली सेविका सहायिकाओं का कहना है कि जब तक सरकार हमलोगों की 13 सूत्री मांग पूरा नहीं करेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. हमलोग आइसीडीएस कार्य करने के बादकिसी प्रकार के सरकारी अभियान जैसे पोलियो, बीएलओ, टीकाकरण आदि का काम नहीं करेंगे. आइसीडीएस का कार्य मात्र चार घंटे का है, जबकि हमलोगों से 10-12 घंटे काम कराया जाता है. आज पोलियो मुक्त बिहार आंगनबाड़ी सेविका सहायिकों की देन है. इसके लिए सरकार इनाम न देकर चयन मुक्त कर रही है, जो अन्याय है.