शाहकंुड के लाल ने आइआइटी में बाजी मारी

शाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड क्षेत्र की अंबा पंचायत के किरणपुर गांव के छात्र अब्दुल अहद ने आइआइटी की परीक्षा में पहले प्रयास में ही बाजी मारी है. अब्दुल अहद ने भागलपुर के डीपीएस से दसवीं की परीक्षा पास की और बारहवीं की परीक्षा नालंदा जिला के बिहारशरीफ से पास की है. अब्दुल ने बताया कि आइआइटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 8:04 PM

शाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड क्षेत्र की अंबा पंचायत के किरणपुर गांव के छात्र अब्दुल अहद ने आइआइटी की परीक्षा में पहले प्रयास में ही बाजी मारी है. अब्दुल अहद ने भागलपुर के डीपीएस से दसवीं की परीक्षा पास की और बारहवीं की परीक्षा नालंदा जिला के बिहारशरीफ से पास की है. अब्दुल ने बताया कि आइआइटी की पढ़ाई करने के बाद सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करना उसका लक्ष्य है. उसके पिता नेसार अहमद किसान हैं और मां बीवी इसरत गृहिणी है. बेटे की इस सफलता से मां-पिता खुश हैं. अब्दुल की इस सफलता पर किरणपुर गांव में खुशी का माहौल है. अब्दुल ने पहले भी इंजीनियरिंग की अन्य परीक्षा पास की है. बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्जशाहकंुड. शाहकंुड कनीय अभियंता अमित कुमार ने सिंकारी टोला गांव के बनारसी प्रसाद राय के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की है. बालू लदा ट्रैक्टर जब्तशाहकंुड. सजौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रतनगंज के समीप पिछले दो दिनों में छापेमारी कर चार बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टरो को जब्त किया है. थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के खिलाफ डीटीओ को लिखा गया है.

Next Article

Exit mobile version