इग्नु की परीक्षा 16वें दिन भी जारी

लखीसराय. गुरुवार को जिले के बड़हिया स्थित महिला कॉलेज में इग्नु द्वारा आयोजित स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री के परीक्षार्थियों ने 16वें दिन दोनों पाली में विभिन्न विषयों के कोडों की परीक्षा दी. प्रथम पाली में 219 एवं दूसरी पाली मात्र 4 परीक्षाथी परीक्षा मे शामिल हुए. परीक्षा में पर्यवेक्षक के रुप में केएसएस कॉलेज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 8:04 PM

लखीसराय. गुरुवार को जिले के बड़हिया स्थित महिला कॉलेज में इग्नु द्वारा आयोजित स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री के परीक्षार्थियों ने 16वें दिन दोनों पाली में विभिन्न विषयों के कोडों की परीक्षा दी. प्रथम पाली में 219 एवं दूसरी पाली मात्र 4 परीक्षाथी परीक्षा मे शामिल हुए. परीक्षा में पर्यवेक्षक के रुप में केएसएस कॉलेज के डा. बी.के सिंह उपस्थित थे. जिन कोडों की परीक्षा हुई उनमें ईएचआई, एमईटी,बीएचई,एनबीए एवं एमएसओ प्रमुख थे. वीक्षक के रूप में प्रो गणेश प्रसाद, डा. इंदु भारद्वाज, राजीव नयन, सच्चिदानंद सिंह, शंभु शरण, राम प्रवेश कुमार आदि उपस्थित थे. केंद्राधीक्षक डा. विभा कुमारी ने बताया कि दोनों पालियों में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुआ.

Next Article

Exit mobile version