तसवीर: आशुतोष लोहिया पुल पर सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था पर दिया गया बल स्ट्रीट वेंडरों को व्यवस्थित बाजार देने की भी होगी पहल वरीय संवाददाता, भागलपुर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि लोहिया पुल पर न तो कोई बस रुकेगी, न किसी को पुल पर दुकान लगाने की इजाजत दी जायेगी. पुल पर यात्री चढ़ाने पर बस मालिक व दुकान लगाने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पुल पर कोई ठेला भी नहीं लगेगा, न ही ऑटो रुकेगी. गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान उन्होंने पुल पर बसों के रोके जाने पर एतराज जताया. उन्होंने निर्देश दिया कि डिक्सन रोड बस स्टैंड के बाद पुल पर बस का ठहराव नहीं होगा. बस के ठहराव से ही पुल जाम होता है. इसी तरह ठेला-खोमचा से भी ट्रैफिक व्यवस्था चरमराती है. लोहिया पुल से खलीफाबाग चौक तक सड़क किनारे ठेला पर दुकान लगाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. व्यवस्थित बाजार की होगी पहल एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि ठेला पर दुकान लगानेवालों को व्यवस्थित बाजार देने की भी पहल की जायेगी. इसके लिए अगर सड़क किनारे दुकान करने वाले प्रशासन के पास आते हैं तो उनको बाजार समिति में चबूतरा दिया जायेगा.
लोहिया पुल पर न रुकेगी बसें, न होगी दुकानदारी
तसवीर: आशुतोष लोहिया पुल पर सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था पर दिया गया बल स्ट्रीट वेंडरों को व्यवस्थित बाजार देने की भी होगी पहल वरीय संवाददाता, भागलपुर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि लोहिया पुल पर न तो कोई बस रुकेगी, न किसी को पुल पर दुकान लगाने की इजाजत दी जायेगी. पुल पर यात्री चढ़ाने पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement