डीएम के आदेश सेे शुरू हुआ डिजनीलैंड मेला

– मेयर व पार्षद ने किया था प्रयास- मेयर ने मेले का किया पुन:उद्घाटन – फोटो मनोजसंवाददाता,भागलपुर जिलाधिकारी के आदेश से लाजपत पार्क में लगा डिजनीलैंड मेला बुधवार को फिर से शुरू हुआ. मेयर दीपक भुवानियां दर्जनों पार्षदों के साथ मेले का पुन:उद्घाटन किया. मेला में झूला झूलने के लिए काफी संख्या में बच्चे, बड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 9:04 PM

– मेयर व पार्षद ने किया था प्रयास- मेयर ने मेले का किया पुन:उद्घाटन – फोटो मनोजसंवाददाता,भागलपुर जिलाधिकारी के आदेश से लाजपत पार्क में लगा डिजनीलैंड मेला बुधवार को फिर से शुरू हुआ. मेयर दीपक भुवानियां दर्जनों पार्षदों के साथ मेले का पुन:उद्घाटन किया. मेला में झूला झूलने के लिए काफी संख्या में बच्चे, बड़े खड़े थे. मेला चालू करने की घोषणा होते ही बाहर खड़े लोग टिकट कटा मेले में प्रवेश किया. मेला चालू होने से आयोजक तमन्ना हुसैन ने राहत की सांस ली. मेले को फिर से चालू कराने में मेयर व पार्षद संजय कुमार सिन्हा प्रयासरत थे. मेयर ने कहा कि शहर के बच्चे शाम को मेले देखना चाहते थे, लेकिन तीन-चार दिनों से मेला बंद था. जिलाधिकारी के आदेश से इसे शुरू किया गया. मौके पर पार्षद मीरा राय, नीलकमल, मो मेराज, विवेकानंद शर्मा, संजय कुमार सिन्हा, मो महबूब आलम सहित सभी पार्षद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version