चांद दिखा, माहे रमजान आज से

कहलगांव. प्रखंड में गुरुवार को रमजान का चांद देखा गया. शुक्रवार से इशा की नमाज के बाद तराबीह पढ़ी जायेगी. इंटक नेता सरवर खान ने बताया कि कहलगांव बाजार की मसजिद में हाफिज मो इरफान साहब, पैठानपुरा मसजिद में हाफिज मो शम्स परवेज साहब, काजीपुरा मसिजद में हाफिज मो हसनैन साहब, शाहगंज पहाड़ स्थित मसजिद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 9:04 PM

कहलगांव. प्रखंड में गुरुवार को रमजान का चांद देखा गया. शुक्रवार से इशा की नमाज के बाद तराबीह पढ़ी जायेगी. इंटक नेता सरवर खान ने बताया कि कहलगांव बाजार की मसजिद में हाफिज मो इरफान साहब, पैठानपुरा मसजिद में हाफिज मो शम्स परवेज साहब, काजीपुरा मसिजद में हाफिज मो हसनैन साहब, शाहगंज पहाड़ स्थित मसजिद में हाफिज मो जाहिद साहब, शाह कुमारीपहाड़ मदरसा में हाफिज मो शहंशाह साहब तराबीह पढ़ायेंगे. मारपीट में घायलकहलगांव. सनोखर थाना अंतर्गत छोटीनाकी गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में मो अमीर उद्दीन व मो शाहीन जख्मी हो गये. इनका उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. मो अली ने सनोखर थाना में मो बशीर, मो यूसुफ, जहीर सहित नौ लोगों पर मारपीट करने व घर में आग लगा देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक दर्ज करायी है. वहीं कहलगांव थाना अंतर्गत कलगीगंज गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में ममता कुमारी घायल हो गयी. उसका उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया.

Next Article

Exit mobile version