पनेसिया प्लस टू स्कूल ने भी जेइइ एडवांस में दिखाया जलवा

फोटो – सिटी में विज्ञापन की खबर प्रतिनिधि,भागलपुर. सामान्य प्रतिभा को निखार कर महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करवाने वाला पनेसिया प्लस टू स्कूल ने भी इस साल की जेइइ एडवांस परीक्षा में अपना जलवा कायम रखा. संस्थान के कौशिक शेखर ने अपनी बहुप्रतिक्षित व आशातीत जेइइ (एडवांस ) 2015 की परीक्षा में सफलता हासिल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 10:04 PM

फोटो – सिटी में विज्ञापन की खबर प्रतिनिधि,भागलपुर. सामान्य प्रतिभा को निखार कर महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करवाने वाला पनेसिया प्लस टू स्कूल ने भी इस साल की जेइइ एडवांस परीक्षा में अपना जलवा कायम रखा. संस्थान के कौशिक शेखर ने अपनी बहुप्रतिक्षित व आशातीत जेइइ (एडवांस ) 2015 की परीक्षा में सफलता हासिल की है. कौशिक शेखर ने अपनी इस सफलता का श्रेय संस्था के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन, शैक्षणिक वातावरण व माता-पिता के असीम सहयोग और विश्वास को देते हैं. संस्थान के निदेशक ई अजीत कुमार ने कौशिक शेखर को उनकी इस सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Next Article

Exit mobile version