सहदेव जिला अध्यक्ष व युवराज नगर अध्यक्ष
संवाददाता,भागलपुरसदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को बिहार प्रदेश पीबीआइ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता महासचिव रवि शंकर ने की. इसमें सहदेव मंडल को जिला अध्यक्ष व युवराज शर्मा को नगर अध्यक्ष बनाया गया. बैठक में रवि शंकर ने बताया कि घंटाघर चौक से रथ निकाला जायेगा. बैठक में अशोक राय, सहदेव मंडल, राम प्रसाद […]
संवाददाता,भागलपुरसदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को बिहार प्रदेश पीबीआइ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता महासचिव रवि शंकर ने की. इसमें सहदेव मंडल को जिला अध्यक्ष व युवराज शर्मा को नगर अध्यक्ष बनाया गया. बैठक में रवि शंकर ने बताया कि घंटाघर चौक से रथ निकाला जायेगा. बैठक में अशोक राय, सहदेव मंडल, राम प्रसाद देव, गौरी शंकर सिंह आदि उपस्थित थे.