निशांत ने आइआइटी में पाया 1469 वां रैंक
तारापुर . तारापुर प्रखंड के महेशपुर गांव निवासी स्व संजय कुमार सिंह का पत्र निशांत आनंद ने आइआइटी की परीक्षा में 1469 वां रैंक प्राप्त किया. इस सफलता पर वह काफी खुश है और परिजनों में काफी खुशी देखी जा रही है. उसकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर तारापुर से हुई है और दसवीं की […]
तारापुर . तारापुर प्रखंड के महेशपुर गांव निवासी स्व संजय कुमार सिंह का पत्र निशांत आनंद ने आइआइटी की परीक्षा में 1469 वां रैंक प्राप्त किया. इस सफलता पर वह काफी खुश है और परिजनों में काफी खुशी देखी जा रही है. उसकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर तारापुर से हुई है और दसवीं की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय रमणकाबाद से किया है. वे इस सफलता का श्रेय अपने दादा उमेश प्रसाद सिंह एवं चाचा अजय प्रसाद सिंह को देता है. निशांत ने आइआइटी में अव्वल आकर तारापुर प्रखंड का नाम रोशन किया है. जिससे क्षेत्र के लोग काफी गौरवान्वित हैं.