जेएससी ममलखा ने 2-0 से जीता मैच
प्रतिनिधि,सबौर. ममलखा उच्च विद्यालय के मैदान में गुरुवार को भाजपा युवा मोरचा की ओर से ‘युवा जनादेश 2015’ कार्यक्रम के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का हुआ.मैंच में ममलखा जेएससी की टीम ने पीएफसी पन्नुचक घोघा की टीम को 2-0 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. खेल में जेएससी टीम के निर्भय कुमार ने […]
प्रतिनिधि,सबौर. ममलखा उच्च विद्यालय के मैदान में गुरुवार को भाजपा युवा मोरचा की ओर से ‘युवा जनादेश 2015’ कार्यक्रम के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का हुआ.मैंच में ममलखा जेएससी की टीम ने पीएफसी पन्नुचक घोघा की टीम को 2-0 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. खेल में जेएससी टीम के निर्भय कुमार ने पहला गोल और टाइगर ने दूसरा गोल किया. टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपायुमो के जिलाध्यक्ष सोमनाथ शर्मा, किसान मोरचा के प्रदीप कुमार, उमाशंकर, कमल किशोर गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. सोमनाथ शर्मा ने कहा खेल का उद्देश्य है युवा शक्ति में जोश खरोश भर कर स्वच्छ जनादेश, स्वच्छ माहौल बिहार में कायम हो और भाजपा की सरकार बिहार में बना कर जंगलराज खत्म हो. खेल के कैप्टन पंकज कुमार और निर्णायक मनोज कुमार मंडल थे. जिलाध्यक्ष, किसान मोरचा के अध्यक्ष व नगर महामंत्री ने विजेता व उप विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया. मौके पर अनिल सिंह, सुमित्रा देवी, गुलाब मंडल, आनंदी मंडल, ललन कुमार व कन्हाय कुमार आदि उपस्थित थे.