-बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के 75वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों परसंवाददाता,भागलपुरबिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, नगर शाखा की ओर से गुरुवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता श्रवण बाजोरिया ने की. बैठक में 11 एवं 12 जुलाई को टाउन हॉल में होनेवाले बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के 75वां स्थापना दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया. श्री बाजोरिया ने कहा 12 जुलाई को एक विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसमें बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज के महिला-पुरुष मारवाड़ी पोशाक में शामिल होंगे. साथ ही शोभायात्रा में अग्रसेन महाराज की भव्य झांकी होगी. विभिन्न राज्यों का वाद्य यंत्र के साथ कई प्रकार की झांकियां होंगी. शोभायात्रा में मारवाड़ी संस्कृति की झांकी दिखेगी. यह शोभायात्रा देवी बाबू धर्मशाला से शोभायात्रा निकाली जायेगी. उन्होंने बताया कि टाउन हॉल में बच्चों द्वारा मारवाड़ी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. बाहर से आ रहे गण्यमान्य के ठहरने की व्यवस्था शहर के विभिन्न स्थानों पर होगी. कार्यक्रम की तैयारी के क्रम में ही सम्मेलन के पदाधिकारी ने टाउन हॉल का निरीक्षण किया. कार्यक्रम की तैयारी में श्रवण बाजोरिया, विनोद अग्रवाल, राम गोपाल पोद्दार, अशोक भिवानीवाला, गोपाल खेतड़ीवाल, पद्म जैन, अभिषेक सर्राफ, सुरेश भिवानीवाला, चांद झुनझुनवाला आदि लगे हुए हैं.
BREAKING NEWS
शोभायात्रा 12 को, दिखेगी मारवाड़ी संस्कृति की झलक
-बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के 75वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों परसंवाददाता,भागलपुरबिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, नगर शाखा की ओर से गुरुवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता श्रवण बाजोरिया ने की. बैठक में 11 एवं 12 जुलाई को टाउन हॉल में होनेवाले बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के 75वां स्थापना दिवस समारोह को भव्य रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement