आज सबौर, गोराडीह व पकड़तल्ला में नहीं रहेगी बिजली

सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक नहीं मिलेगी बिजली संवाददाता, भागलपुर मेंटेनेंस को लेकर शुक्रवार को सबौर, गोराडीह और पकड़तल्ला विद्युत उपकेंद्र को बिजली नहीं मिलेगी. सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक शट डाउन रखा जायेगा. इस कारण सबौर स्टेशन रोड, राजपुर, घोघा, ममलखा, लोदीपुर, माछीपुर, गोरडीह, चकदरिया, जमसी, जिच्छो, दंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 12:04 AM

सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक नहीं मिलेगी बिजली संवाददाता, भागलपुर मेंटेनेंस को लेकर शुक्रवार को सबौर, गोराडीह और पकड़तल्ला विद्युत उपकेंद्र को बिजली नहीं मिलेगी. सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक शट डाउन रखा जायेगा. इस कारण सबौर स्टेशन रोड, राजपुर, घोघा, ममलखा, लोदीपुर, माछीपुर, गोरडीह, चकदरिया, जमसी, जिच्छो, दंडा बाजार आदि इलाके की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. गुरुवार को मेंटेनेंस को लेकर मध्य शहर को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सात घंटे बिजली नहीं मिली. सिविल सर्जन और टीटीसी विद्युत उपकेंद्र को शट डाउन पर रखा गया था. इस कारण भीखनपुर, घंटाघर, खलीफाबाग, मशाकचक व नयाबाजार फीडर से जुड़े लोग परेशान रहे.

Next Article

Exit mobile version