लोक अदालत में यूको बैंक के एनपीए वादों का होगा निबटारा
भागलपुर: लोक अदालत में यूको बैंक के एनपीए वादों का निबटारा किया जायेगा. यूको बैंक ने बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को विशेष लोक अदालत लगाने का आग्रह किया था. इस पर प्राधिकार ने 27 जून को व्यवहार न्यायालय भागलपुर व नवगछिया परिसर में लोक अदालत लगाने का फैसला लिया है. इस लोक अदालत की […]
भागलपुर: लोक अदालत में यूको बैंक के एनपीए वादों का निबटारा किया जायेगा. यूको बैंक ने बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को विशेष लोक अदालत लगाने का आग्रह किया था. इस पर प्राधिकार ने 27 जून को व्यवहार न्यायालय भागलपुर व नवगछिया परिसर में लोक अदालत लगाने का फैसला लिया है.
इस लोक अदालत की तिथि निर्धारण के बाद यूको बैंक ने एनपीए से जुड़े सभी पक्षकारों को सूचना भेजी जा रही है. पंचम सब जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि अधिक से अधिक वादों का निबटारा लोक अदालत के माध्यम से करने का प्रयास किया जा रहा है.
यूको बैंक के आंचलिक प्रबंधक ने बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को लोक अदालत से एनपीए वाद निबटारा करने का आग्रह किया था. जिला सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद माधव के निर्देश पर यूको बैंक की विभिन्न शाखाओं के एनपीए वादों का निबटारा होगा. उन्होंने कहा कि समय-समय पर अलग-अलग विषयों पर आयोजित लोक अदालत से काफी वादों का निबटारा हुआ है.