बालू खनन व डंपिंग पर आइजी सख्त, कुछ पुलिस पदाधिकारियों पर गिर सकती है गाज
जगदीशपुर. प्रतिबंधित बालू घाटों पर छापेमारी को पहुंचे आइजी बच्चू सिंह मीणा वहां का नजारा देख अचंभित हो गये. उन्होंने अपनी आंखों के सामने देखा कि प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बालू खनन व ट्रैक्टरों से उठाव हो रहा है. उन्हें आश्चर्य हो रहा था कि इतने बड़े पैमाने पर बालू का उठाव कैसे हो […]
छापेमारी के दौरान वह अपने कनीय अधिकारियों की जम कर खबर ले रहे थे. उनके कड़े तेवर यह बता रहे थे कि अवैध बालू उठाव को लेकर कुछ अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है. इस दौरान आइजी ने कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई के भी संकेत दे दिये. नदियों का सीमांकन नहीं होने के कारण आइजी को इस बात की जानकारी लेने में परेशानी हो रही थी कि वास्तव में बालू की चोरी किन-किन थाना क्षेत्रों से हो रही है.
बाद में दोनों जिलों (भागलपुर-बांका) के अधिकारियों की मौजूदगी में जब्त किये गये ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित थाना को दिया गया. सबसे अधिक लगभग दो दर्जन ट्रैक्टर अमरपुर थाना क्षेत्र के प्रतिबंधित बेरमा घाट से जब्त किये गये हैं. भागलपुर से प्रतिबंधित घाटों तक पहुंचने के दौरन पुरैनी व अंगारी मोड़ के समीप सड़क किनारे अवैध बालू की डंपिंग देख आइजी ने इन पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया. अवैध डंपिंग के बारे में उन्हें जानकारी मिली कि पुरैनी, अंगारी मोड़ के अलावा मोहदीपुर और सलेमपुर में बड़े पैमाने पर अवैध बालू की डंपिंग की जा रही है. उन्होंने अवैध डंपिंग के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद आइजी स्वयं मोहदीपुर और सलेमपुर की तरफ डंपिंग की जांच के लिए निकले.