थानों का होगा अपना इमेल आइडी

– अनुसंधान में पुलिस को मिलेगी मददसंवाददाता, भागलपुर अब हर थाने का अपना इमेल आइडी होगा. इससे पुलिस को अनुसंधान में मदद मिलेगी. एएसपी ने इस संबंध में हर थानेदार को निर्देश जारी किया है. साइबर क्राइम और अन्य वारदात में कॉल डिटेल्स रिपोर्ट या अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इमेल के जरिये मंगवायी या भेजी जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 8:04 PM

– अनुसंधान में पुलिस को मिलेगी मददसंवाददाता, भागलपुर अब हर थाने का अपना इमेल आइडी होगा. इससे पुलिस को अनुसंधान में मदद मिलेगी. एएसपी ने इस संबंध में हर थानेदार को निर्देश जारी किया है. साइबर क्राइम और अन्य वारदात में कॉल डिटेल्स रिपोर्ट या अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इमेल के जरिये मंगवायी या भेजी जा सकती है. कांडों के उद्भेदन में विभिन्न मोबाइल सेवा प्रदात्ता कंपनियों के नोडल अधिकारी को इमेल पर जानकारी भेजनी होती है. इस कारण थाना का इमेल आइडी होना आवश्यक है. वैसे थाने जहां कंप्यूटर उपलब्ध है, वहां ऑफिशियल इमेल एकाउंट एनआइसी वेब पोर्टल के जरिये खोलें.

Next Article

Exit mobile version