आशा ने टीकाकरण कार्यक्रम किया बाधित

दीवार फांद कर अस्पताल घुसे मरीज, कराया इलाज कहलगांव. प्रखंड की आशा ने शुक्रवार छठे दिन भी संघ की प्रखंड अध्यक्ष बेबी देवी की नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कयिा. सुबह पांच बजे गर्भवती व नवजात को पड़ने वाले टीका के अलावा खसरा व अन्य बीमारियों के वैक्सीन ग्रामीण क्षेत्र में ले जा रहे कर्मियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 8:04 PM

दीवार फांद कर अस्पताल घुसे मरीज, कराया इलाज कहलगांव. प्रखंड की आशा ने शुक्रवार छठे दिन भी संघ की प्रखंड अध्यक्ष बेबी देवी की नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कयिा. सुबह पांच बजे गर्भवती व नवजात को पड़ने वाले टीका के अलावा खसरा व अन्य बीमारियों के वैक्सीन ग्रामीण क्षेत्र में ले जा रहे कर्मियों को रोक दिया. शुक्रवार होने के कारण शूगर जांच के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे थे, जिन्हें आशा ने अस्पताल के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. इस दौरान मरीजों से नोकझोंक भी हुई. घंटों इंतजार के बाद मरीज वापस लौटे. लगभग 20 मरीजों ने अस्पताल के पिछले भाग की चहारदीवारी फांद कर अंदर प्रवेश किया और इलाज कराया. धरना प्रदर्शन में आशा ललिता देवी, पूरण देवी, अनिता, रानी, नूतन, रेखा, गीता, रेणु आदि शामिल थीं. इमरजेंसी सेवा में प्रतिनियुक्त डॉक्टर को छोड़ कर अन्य डॉक्टर अनुमंडल अस्पताल आये ही नहीं.

Next Article

Exit mobile version