रेल इंजन कारखाने को लेकर मुआवजे की दर बढ़ी

डीएम अबरार अहमद की मौजूदगी में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की समाहरणालय में हुई बैठकअब पंचाट में निर्धारित दर का चार गुना मिलेगा मुआवजामुआवजा के साथ एक जनवरी 2014 के बाद से सूद की राशि को जोड़ कर दिया जायेगाप्रतिनिधि, मधेपुरासमाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी अबरार अहमद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 8:04 PM

डीएम अबरार अहमद की मौजूदगी में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की समाहरणालय में हुई बैठकअब पंचाट में निर्धारित दर का चार गुना मिलेगा मुआवजामुआवजा के साथ एक जनवरी 2014 के बाद से सूद की राशि को जोड़ कर दिया जायेगाप्रतिनिधि, मधेपुरासमाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी अबरार अहमद कमर के मौजूदगी में हुई. इसमें कहा गया कि मधेपुरा में रेल इंजन कारखाने के लिए पूर्व में जो किसानों की जमीन अर्जित की गयी थी. उसका मुआवजा लेने से रैयतों द्वारा इनकार कर दिया गया था. रैयतों ने वर्तमान दर से मुआवजे की मांग की थी, जिसे देखते हुए रेलवे द्वारा आदेश दिया गया है कि पूर्व में पंचाट में निर्धारित दर का 2.4 गुना राशि मुआवजे के तौर पर रैयतों को दिया गया था. अब पंचाट में निर्धारित दर का चार गुना मुआवजा दिया जायेगा. इसके साथ-साथ एक जनवरी 2014 के बाद से अब तक सूद की राशि जोड़ कर दी जायेगी. तीन सौ एकड़ जमीन का किया गया अधिग्रहण बैठक में कहा गया कि तीन सौ एकड़ जमीन का अधिग्रहण रेलवे इंजन कारखाने के लिए किया गया है, जो गणेश स्थान अमानत दक्षिण बाड़ी, अमानत उत्तर बाड़ी, तुनियाही उत्तर बाड़ी,तुनियाही दक्षिण बाड़ी, लक्ष्मीपुर रामपुर चकला दक्षिण बाड़ी मौजे में है. राशि नहीं लेने पर न्यायालय में हो जायेगी जमाबैठक में कहा गया कि बढ़ी हुई राशि जिला भू-अर्जन कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है और उसके साथ शर्त यह है कि यदि राशि रैयतों द्वारा नहीं ली जायेगी तो राशि न्यायालय में जमा हो जायेगी और रेलवे बोर्ड अपना प्रोजेक्ट हर हाल में शुरू करेगा.

Next Article

Exit mobile version