एसएफसी ने कहा, राइस मिलर पहले विभाग के धान की करेंगे कुटाई

सरकार ने 30 जून तक चावल लेने का दिया है निर्देश एसएफसी के निर्देश से पसोपेश में किसान वरीय संवाददाता, भागलपुर राज्य खाद्य निगम(एसएफसी) ने राइस मिलर को निर्देश दिया है कि पहले विभाग के खरीदे धान की कुटाई करें. इसके बाद पैक्सों व किसानों से धान लिया जाये. दूसरी तरफ सरकार ने 30 जून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 10:04 PM

सरकार ने 30 जून तक चावल लेने का दिया है निर्देश एसएफसी के निर्देश से पसोपेश में किसान वरीय संवाददाता, भागलपुर राज्य खाद्य निगम(एसएफसी) ने राइस मिलर को निर्देश दिया है कि पहले विभाग के खरीदे धान की कुटाई करें. इसके बाद पैक्सों व किसानों से धान लिया जाये. दूसरी तरफ सरकार ने 30 जून तक ही पैक्स को चावल देने का निर्देश दिया है. अगर राइस मिलर पहले एसएफसी के धान को लेंगे, तो फिर पैक्स का धान लेने की प्रक्रिया में देरी होगी. इससे वे निर्धारित समय में एसएफसी को चावल नहीं दे पायेंगे. भागलपुर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि पैक्स से 30 जून तक चावल लिया जायेगा. इसके लिए पैक्स को सरकारी राइस मिल को ही धान देना है. अगर राइस मिल एसएफसी का धान पहले लेंगे तो फिर पैक्स से धान लेने की प्रक्रिया में देरी होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि एसएफसी ने नये निर्देश में डीएम आदेश का हवाला दिया है. इससे पैक्स अध्यक्ष पसोपेश में हैं. धान के बदले चावल लेने के निर्देश से कई पैक्स से जुड़े किसानों के धान का भुगतान भी अटका पड़ा है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को उन्होंने जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र यादव से भी बातचीत की थी. इसमें उन्होंने डीएम आदेश पर एसएफसी का नया निर्देश जारी होने का उल्लेख किया. डीएम ने ऐसे किसी आदेश के जारी होने से इनकार किया.

Next Article

Exit mobile version