हाइटेक टर्मिनल को लेकर हुई पहल
– पटना पथ परिवहन निगम की टीम ने की फोटोग्राफीसंवाददाताभागलपुर : कई दिनों से भागलपुर पथ परिवहन निगम के कायाकल्प करने और हाइटेक टर्मिनल बनाने को लेकर कई सालों से चल रही कोशिश को शुक्रवार को बल मिला. शुक्रवार को पथ परिवहन निगम परिसर में पथ परिवहन निगम मुख्यालय से एक अधिकारी व एक निजी […]
– पटना पथ परिवहन निगम की टीम ने की फोटोग्राफीसंवाददाताभागलपुर : कई दिनों से भागलपुर पथ परिवहन निगम के कायाकल्प करने और हाइटेक टर्मिनल बनाने को लेकर कई सालों से चल रही कोशिश को शुक्रवार को बल मिला. शुक्रवार को पथ परिवहन निगम परिसर में पथ परिवहन निगम मुख्यालय से एक अधिकारी व एक निजी एजेंसी के इंजीनियर आये और निगम परिसर की फोटोग्राफी ली और वस्तु स्थिति की जानकारी ली. वरीय कार्यालय अधीक्षक ज्योर्तिमय झा ने बताया कि हाइटेक टर्मिनल के निगम मुख्यालय के एक अधिकारी व एक निजी एजेंसी के इंजीनियर ने निगम परिसर की फोटोग्राफी ली. उन्होंने बताया कि टर्मिनल बनने को लेकर यह पहला कदम है. पहले यह काम बुडको एजेंसी को करना था, लेकिन अब निगम ही यह काम करेगा.