योग की सफलता के लिए एकजुट हुए भाजपाई

तसवीर सुरेंद्र – घर-घर में योग जागरूकता जनसंपर्क अभियान आज से- व्यापारियों व लोगों से की अपील, घर से शुरू करें योग वरीय संवाददाता,भागलपुर. भाजपा व्यावसायिक मंच के प्रदेश मंत्री संजीव कुमार शर्मा उर्फ लालू शर्मा के कार्यालय में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता के लिए बैठक हुई. मौके पर जिलाध्यक्ष नभय चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 10:04 PM

तसवीर सुरेंद्र – घर-घर में योग जागरूकता जनसंपर्क अभियान आज से- व्यापारियों व लोगों से की अपील, घर से शुरू करें योग वरीय संवाददाता,भागलपुर. भाजपा व्यावसायिक मंच के प्रदेश मंत्री संजीव कुमार शर्मा उर्फ लालू शर्मा के कार्यालय में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता के लिए बैठक हुई. मौके पर जिलाध्यक्ष नभय चौधरी ने कहा कि योग से हर व्यक्ति को जुड़ना चाहिए. मंत्री श्री शर्मा ने सभी व्यापारियों व आम लोगों से आग्रह किया है कि वे जहां भी हों वहीं से योग करें. 21 जून को सुबह से ही सभी लोग योग करने की आदत अपने जीवन शैली में शामिल कर लें. शनिवार से योग को लेकर जागरूकता अभियान घर-घर में चलाया जायेगा. मौके पर विष्णु शर्मा, योगेश पांडेय, प्रदीप जैन, सुशील शर्मा, मोंटी जोशी, डॉ शैलेंद्र मंडल, देव कुमार पांडेय, रतन लाल शर्मा, आलोक सलारपुरिया, प्रमोद वर्मा, मिथिलेश शर्मा, मुन्ना गांधी, गिरिराज शर्मा, सुरेंद्र पाठक, कन्हैया शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version