जीआरपी के साथ पियक्कड़ ने की बदसूलकी
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक घंटे तक पियक्कड़ ने किया हंगामा संवाददाता, भागलपुर भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे एक पियक्कड़ ने लगभग एक घंटे तक जम कर हंगामा किया. पियक्कड़ सज्जन कुमार सुपौल का रहने वाला है. वह नशे में इस कदर धुत था कि उसने यात्रियों के […]
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक घंटे तक पियक्कड़ ने किया हंगामा संवाददाता, भागलपुर भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे एक पियक्कड़ ने लगभग एक घंटे तक जम कर हंगामा किया. पियक्कड़ सज्जन कुमार सुपौल का रहने वाला है. वह नशे में इस कदर धुत था कि उसने यात्रियों के साथ बदतमीजी की. सूचना मिलने पर जब राजकीय रेल पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पकड़ने की कोशिश की, तो पियक्कड़ ने उनके साथ भी बदसूलकी की. काफी संख्या में जवान के पहुंचने पर ही पियक्कड़ को काबू में लाया जा सका. जीआरपी ने पियक्कड़ को गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा और उसकी मेडिकल जांच करायी गयी. उसे रेलवे एक्ट में शनिवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.