तीन कमरे में पढ़ते हैं 600 छात्र

तीन कमरे में पढ़ते हैं 600 छात्र नारायणपुर. प्रखंड के नाथ बाबा मध्य विद्यालय मधुरापुर में तीन कमरे में लगभग छह सौ छात्रों की आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई हो रही है. विद्यालय में एक कमरा कार्यालय के तौर पर व सामग्री मध्याह्न भोजन का रखा जाता है. आठ कक्षा में छह शिक्षक छह सौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 2:04 AM

तीन कमरे में पढ़ते हैं 600 छात्र नारायणपुर. प्रखंड के नाथ बाबा मध्य विद्यालय मधुरापुर में तीन कमरे में लगभग छह सौ छात्रों की आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई हो रही है. विद्यालय में एक कमरा कार्यालय के तौर पर व सामग्री मध्याह्न भोजन का रखा जाता है. आठ कक्षा में छह शिक्षक छह सौ छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करा रहे हैं. इधर शिक्षा परियोजना व बिहार सरकार द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता की बात कही जा रही है. छात्र अंकित, करण, रौशन, मनीष, ज्योतिष, अमृता, श्वेता, कोमल, रानी, मो कौशल ने कहा कि बाहर बरामदे व पेड़ के नीचे पढ़ाई करायी जाती है. विद्यालय में चापानल भी खराब है. बाहर जाकर पानी पीने जाना होता है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित दास ने बताया कि 1988 से विद्यालय है. तीनों कमरा जर्जर है. जिसकी शिकायत पत्र के माध्यम से वरीय पदाधिकारी को समस्या को लेकर दिया गया है. विद्यालय में जमीन उपलब्ध है. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि जिला को भेजा गया है. फंड आने पर नाथ बाबा विद्यालय को प्राथमिकता दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version