15 जून तक एप्रोच पथ बनाने का दावा फेल

ब्रजेश भागलपुर : 15 जून तक विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ बनाने का दावा फेल हो गया है. यह दावा पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने 11 अप्रैल को परिसदन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान किया गया था. इससे पहले 31 दिसंबर तक विक्रमशिला सेतु एप्रोच बना कर तैयार होने का दावा किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 8:55 AM
ब्रजेश
भागलपुर : 15 जून तक विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ बनाने का दावा फेल हो गया है. यह दावा पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने 11 अप्रैल को परिसदन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान किया गया था. इससे पहले 31 दिसंबर तक विक्रमशिला सेतु एप्रोच बना कर तैयार होने का दावा किया गया था. कार्यपालक अभियंता और इसकी टीम एवं कांट्रैक्टर के कारण हर बार पथ निर्माण मंत्री श्री सिंह शहरवासियों के सामने झूठा साबित हो रहे हैं.
बता दें कि विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ का काम फरवरी 2014 में शुरू हुआ. इसका निर्माण सितंबर में पूरा होना था. साईं इंजीकॉन को 31 दिसंबर का अल्टीमेटम देने के बावजूद सड़क नहीं बनी और कांट्रैक्टर से काम छीन लिया गया. इससे पूर्व कांट्रैक्टर को आठ करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान कर दिया गया था. इसके बाद विभाग ने फिर से टेंडर निकाला, जिसमें प्राक्कलित राशि 10.59 करोड़ शामिल किया गया. टेंडर बेगूसराय की कंपनी के नाम से हुआ. कांट्रैक्टर की ओर से काम शुरू करने से एक माह बीत चुका है, लेकिन नतीजा सिफर है. बरसात में सड़क का निर्माण कार्य बाधित होने की पूरी संभावना बनी है. नतीजा, सड़क का निर्माण कार्य अक्तूबर तक अटक सकता है.
एप्रोच पथ के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी
साईं इंजीकॉन से काम छीनने के बाद टेंडर की प्रक्रिया अपनायी गयी, जिसमें बेगूसराय की कंपनी को निर्माण की जिम्मेवारी सौंपी गयी. लेकिन यह कंपनी भी तेजी से सड़क नहीं बना पा रही है. कंपनी सड़क की चौड़ाई के कार्य में ही अबतक उलझ कर रह गयी है. जबकि सड़क का निर्माण होना बाकी है. सड़क नहीं बनने से वाहनों को जीरोमाइल (भागलपुर) से ही विशाल गड्ढों का सामना करना पड़ रहा है. गड्ढों और उड़ती धूल से स्थानीय लोग परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version