नरगा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, छह जख्मी
तसवीर : आशुतोष- एक पक्ष ने थाने में दी शिकायत तो दूसरा पहुंचा एसएसपी ऑफिससंवाददाता, भागलपुरनाथनगर थाना क्षेत्र के नरगा में दो पक्षों में मारपीट में महिला समेत छह लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष से विक्की कुमार, उसका चाचा सुशील राम, भाई छोटू, नीतू देवी और दूसरे पक्ष से बेबी देवी और […]
तसवीर : आशुतोष- एक पक्ष ने थाने में दी शिकायत तो दूसरा पहुंचा एसएसपी ऑफिससंवाददाता, भागलपुरनाथनगर थाना क्षेत्र के नरगा में दो पक्षों में मारपीट में महिला समेत छह लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष से विक्की कुमार, उसका चाचा सुशील राम, भाई छोटू, नीतू देवी और दूसरे पक्ष से बेबी देवी और उसकी बेटी पूजा शामिल हैं. दोनों पक्ष आपस में गोतिया हैं. बेबी देवी ने थाने में मामले की जानकारी दी है, जबकि विक्की और उसके चाचा व अन्य परिजन जख्मी अवस्था में सीधे एसएसपी ऑफिस पहुंच गये. बताया जाता है कि दोनों पक्षों में बंटवारे को लेकर विवाद है. इस कारण रड से मार कर जख्मी कर दिया गया. विक्की का सिर फूट गया. दोनों पक्षों से एफआइआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.