7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4.82 करोड़ की सुरक्षित जमा राशि से लगेगी बालू घाटों की बोली

-नदियों की बोली लगाने के लिए 26 जून की तिथि निर्धारित पांच साल के लिए होगी नदियों की बंदोबस्तीसंवाददाता, भागलपुरचानन की सहायक नदियां (समूह-एक) एवं गोरुआ नदी (समूह-2) की बंदोबस्ती का रास्ता साफ हो गया है. खान व भूतत्व विभाग ने नदियों की बंदोबस्ती के लिए सुरक्षित जमा राशि 4.82 करोड़ रखा है. बोली लगाने […]

-नदियों की बोली लगाने के लिए 26 जून की तिथि निर्धारित पांच साल के लिए होगी नदियों की बंदोबस्तीसंवाददाता, भागलपुरचानन की सहायक नदियां (समूह-एक) एवं गोरुआ नदी (समूह-2) की बंदोबस्ती का रास्ता साफ हो गया है. खान व भूतत्व विभाग ने नदियों की बंदोबस्ती के लिए सुरक्षित जमा राशि 4.82 करोड़ रखा है. बोली लगाने के लिए 26 जून की तिथि निर्धारित की गयी है. बालू कारोबारी जिला खनन कार्यालय से 23 जून तक निविदा कागजात खरीद सकते हैं. बालू कारोबारियों को 25 जून तक निविदा पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा. तकनीकी और वित्तीय निविदा 26 जून को खुलेगी और इस दिन ही नदियों की बोली शाम पांच बजे से लगेगी. मालूम हो कि 31 दिसंबर को नदियों की बंदोबस्ती का समय पूरा हो गया था. इसके बाद विभाग ने कई बार नदियों के घाटों का टेंडर निकाला, लेकिन सुरक्षित जमा राशि करीब आठ करोड़ रहने से बालू कारोबारी आगे नहीं आये, जिससे विभाग को हरेक बार टेंडर रद्द करना पड़ रहा था. मुख्यालय ने 4.82 करोड़ सुरक्षित जमा राशि को स्वीकृति देने के साथ-साथ टेंडर निकाला है. इस बार समूह-एक व दो के नदियों की बंदोबस्ती पांच साल के लिए होगी. बंदोबस्ती धारियों से हरेक साल बंदोबस्ती रकम का 20 प्रतिशत राशि बढ़ा कर ली जायेगी. बालू घाटों का डाक 26 जून को है. इसमें 4.82 करोड़ सुरक्षित जमा राशि रखी गयी है. इसके बाद से ही बालू कारोबारियों को बोली लगाना होगा. नदियों की बंदोबस्ती पांच साल के लिए होगी. लाल बिहारी प्रसाद, जिला खनन पदाधिकारी खान व भूतत्व विभाग, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें