मशाकचक से अधेड़ लापता, प्रताड़ना का आरोप
तसवीर : 1 नंबर सिंटी मेंभागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के मशाकचक निवासी गया कर्मकार के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में उनकी पत्नी आभा कर्मकार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गया कर्मकार भीखनपुर के दवा होलसेलर कंपनी शीला इंटरप्राइजेज के यहां काम करते हैं. 15 जून को […]
तसवीर : 1 नंबर सिंटी मेंभागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के मशाकचक निवासी गया कर्मकार के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में उनकी पत्नी आभा कर्मकार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गया कर्मकार भीखनपुर के दवा होलसेलर कंपनी शीला इंटरप्राइजेज के यहां काम करते हैं. 15 जून को गया काम पर गये और दोपहर में ही वापस आ गये. जल्द वापस लौटने पर पत्नी ने पूछा तो गया ने बताया कि दुकान में किसी गोपाल नामक स्टाफ ने गाली-गलौज और प्रताडि़या किया. पत्नी के मुताबिक, काम से लौटने के बाद गया काफी दुखी और तनाव में दिख रहे थे. रात में खाना खाकर हो गये. दूसरे दिन 16 जून को तैयार होकर ड्यूटी के लिए निकले, लेकिन अब तक लौट कर नहीं आये. उनका फोन भी लगातार ऑफ मिल रहा है. पत्नी व अन्य परिजन किसी अनहोनी की आशंका से डरे-सहमे हंै. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.