डेंगू मरीज होते हैं रेफर

भागलपुर. पिछले साल की ही तरह इस साल भी जिले में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. पड़ोसी जिलों व झारखंड के दुमका, राजमहल, साहिबगंज सहित अन्य जिलों से डेंगू के मरीज लगातार जेएलएनएमसीएच आ रहे हैं. 25 अगस्त को आपदा प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी, जल संसाधन विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 9:09 AM

भागलपुर. पिछले साल की ही तरह इस साल भी जिले में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. पड़ोसी जिलों व झारखंड के दुमका, राजमहल, साहिबगंज सहित अन्य जिलों से डेंगू के मरीज लगातार जेएलएनएमसीएच आ रहे हैं.

25 अगस्त को आपदा प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव व जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए मुकम्मल व्यवस्था सिविल सजर्न को करने का निर्देश दिया था. वर्तमान में जेएलएनएमसीएच में 52 डेंगू के मरीजों का इलाज हो रहा है.

प्रखंड अस्पताल में पहले तो चिकित्सकों के पास डेंगू कीट नहीं होने का बहाना था. नतीजतन हल्की बुखार व बदन दर्द के मरीजों को बेहतर इलाज के नाम पर जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया जाता था. एक सप्ताह पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने सौ पीस डेंगू कीट खरीदा व उसे प्रखंड व अनुमंडलीय अस्पतालों में भेजा है, फिर भी प्रखंडों में डेंगू के मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है. मलेरिया विभाग के चिकित्सक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि सौ पीस डेंगू कीट की खरीद की गयी है. जरूरत पड़ने पर और खरीद की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version