पार्ट थ्री की परीक्षा में भारी गड़बड़ी

भागलपुर: पार्ट थ्री के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को प्रश्नपत्र बांटने में गड़बड़ी हो गयी. टैक्स लॉ की परीक्षा देने आये छात्र-छात्राओं को कॉरपोरेट ऑनर्स व कॉरपोरेट ऑनर्स के विद्यार्थियों को टैक्स लॉ का प्रश्नपत्र बांट दिया गया. छात्रों का कहना था कि दोनों ही विषयों के प्रश्नपत्र काफी हद तक मेल खाते हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 9:11 AM

भागलपुर: पार्ट थ्री के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को प्रश्नपत्र बांटने में गड़बड़ी हो गयी. टैक्स लॉ की परीक्षा देने आये छात्र-छात्राओं को कॉरपोरेट ऑनर्स व कॉरपोरेट ऑनर्स के विद्यार्थियों को टैक्स लॉ का प्रश्नपत्र बांट दिया गया.

छात्रों का कहना था कि दोनों ही विषयों के प्रश्नपत्र काफी हद तक मेल खाते हैं, लिहाजा उनलोगों ने कुछ प्रश्नों के उत्तर लिख दिये.

बाद में जब अधिकतर प्रश्न समझ से बाहर दिखा, तो पता चला कि उनलोगों को दिया गया प्रश्नपत्र उनकी विषय का है ही नहीं. इसके बाद छात्रों ने जम कर हंगामा किया और विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. जिन केंद्रों पर गड़बड़ी की सूचना मिली, उनमें मारवाड़ी कॉलेज, टीएनबी लॉ कॉलेज व झुनझुनवाला महिला कॉलेज शामिल है. परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों ने संबंधित प्राचार्य से मिल कर समाधान करने का अनुरोध भी किया.

Next Article

Exit mobile version