योग : सात बजते ही वर्ल्ड रिकार्ड के गवाह बने कैडेट

तसवीर: सुरेंद्र – सैंडिस कंपाउंड में द्वितीय गर्ल्स बिहार बटालियन एनसीसी ने किया योग – पांच योग गुरुओं ने 1200 कैडेट को कराया 35 मिनट का योगाभ्यास – योग की क्रियाकलाप वीडियो में कैद, पीएमओ ऑफिस गयी फीडिंग – कैडेट को योगाभ्यास के बाद मिलंेगे तीन अलग-अलग सर्टिफिकेट वरीय संवाददाता, भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में द्वितीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 9:07 PM

तसवीर: सुरेंद्र – सैंडिस कंपाउंड में द्वितीय गर्ल्स बिहार बटालियन एनसीसी ने किया योग – पांच योग गुरुओं ने 1200 कैडेट को कराया 35 मिनट का योगाभ्यास – योग की क्रियाकलाप वीडियो में कैद, पीएमओ ऑफिस गयी फीडिंग – कैडेट को योगाभ्यास के बाद मिलंेगे तीन अलग-अलग सर्टिफिकेट वरीय संवाददाता, भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में द्वितीय गर्ल्स बिहार बटालियन के एनसीसी कैडेटों ने रविवार सुबह सात बजे विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास शुरू किया. 7.01 मिनट पर कतारबद्ध हुए कैडेट वर्ल्ड रिकार्ड के गवाह बन गये. पांच योग गुरुओं ने 12 सौ कैडेटों को 35 मिनट का योगाभ्यास कराया. इन 35 मिनट के योगाभ्यास में कुल 21 आसन कैडेटों ने किया. लड़कियों के कैडेटों के किये गये योग क्रियाकलापों को वीडियो में कैद कर जिसे सीधे पीएमओ ऑफिस में भेजा गया. द्वितीय गर्ल्स बिहार बटालियन के समादेशिक पदाधिकारी कर्नल पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि प्रथम विश्व योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कैडेट को तीन अलग-अलग सर्टिफिकेट मिलेंगे. इसमें योग कैंप, 15 दिनों का योगाभ्यास करने व वर्ल्ड रिकार्ड का सर्टिफिकेट होगा. योगाभ्यास कार्यक्रम में कमांडेंट शशि कुमारी के अलावा वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज, एएसपी वीणा कुमारी मौजूद थी. प्रशासनिक टीम के अलावा स्थल पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version