हृदय गति रुकने से जिला योजना पदाधिकारी का निधन

तसवीर: मनोज भीखनपुर गुमटी नंबर-2 के पास किराये के मकान में रहते थे पदाधिकारी वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला योजना पदाधिकारी विमलेश मिश्रा (55) का रविवार दोपहर एक बजे हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वह भीखनुपर गुमटी नंबर-2 के समीप किराये के मकान में रहते थे. उनके निधन से परिवार सहित प्रशासनिक हलके में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 9:07 PM

तसवीर: मनोज भीखनपुर गुमटी नंबर-2 के पास किराये के मकान में रहते थे पदाधिकारी वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला योजना पदाधिकारी विमलेश मिश्रा (55) का रविवार दोपहर एक बजे हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वह भीखनुपर गुमटी नंबर-2 के समीप किराये के मकान में रहते थे. उनके निधन से परिवार सहित प्रशासनिक हलके में शोक की लहर दौड़ पड़ी. शोक संतप्त परिवार को ढ़ांढ़स बंधाने के लिए जिला प्रशासन के आला पदाधिकारी उनके घर पहुंचे. स्व विमलेश मिश्र का अंतिम संस्कार पटना के नौबतपुर में होगा. वर्ष 2011 से बतौर जिला योजना पदाधिकारी स्व विमलेश मिश्र पटना के नौबतपुर के रहने वाले थे. घर में उनके साथ पत्नी पुष्पा मिश्रा रह रही हैं. उनका एक मात्र लड़का रानू भागलपुर से बाहर पढ़ाई कर रहा है. स्व विमलेश मिश्र भागलपुर से पहले सहरसा में अपनी सेवाएं दी थी. शोक जताने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने स्व मिश्र के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बतौर पदाधिकारी स्व मिश्र बहुत ही कर्मठ व मधुर भाषी थे. विभिन्न विभागीय प्रमुख से तालमेल रखने व जिला योजना के कामों को अच्छी तरह से क्रियान्वित करते थे. शोक जताने पहुंचने वालों में उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, एडीएम हरिशंकर प्रसाद, श्यामल किशोर पाठक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज, एसडीसी कुमार संजीव आदि के नाम शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version