पूर्व उपाध्यक्ष के निधन पर एमइसी शोकाकुल
भागलपुर. मुसलिम एजुकेशन कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ हफिजर्रहमान (90) का निधन हो गया. उनके निधन पर एमइसी ने शोक जताया है. डॉ रहमान एमइसी की स्थापना में सक्रिय थे. 21 जून को उनका निधन तातारपुर स्थित निवास स्थान पर हो गया. उनके जनाजे की नमाज तातारपुर में अदा की गयी व करोड़ी बाजार स्थित […]
भागलपुर. मुसलिम एजुकेशन कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ हफिजर्रहमान (90) का निधन हो गया. उनके निधन पर एमइसी ने शोक जताया है. डॉ रहमान एमइसी की स्थापना में सक्रिय थे. 21 जून को उनका निधन तातारपुर स्थित निवास स्थान पर हो गया. उनके जनाजे की नमाज तातारपुर में अदा की गयी व करोड़ी बाजार स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. पत्नी डॉ इमराना शहर की चर्चित स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. एमइसी के महासचिव डॉ फारुक अली ने बताया कि डॉ रहमान के निधन से उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है.