तीन घरों में चोरी, पीतल की मूर्ति ले गये चोर
संवाददाता, भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र के पुरानी ड्योढ़ी में चोरों ने शनिवार की रात तीन घरों से कांसा-पीतल और तांबा का बरतन, मोबाइल समेत हजारों रुपये का सामान चुरा लिया. सबौर कॉलेज के रिटायर्ड कर्मी चंद्रशेखर ठाकुर के घर से चोरों ने पूजा घर से देवी दुर्गा की पीतल की मूर्ति, पीतल की साजी, घंटी, […]
संवाददाता, भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र के पुरानी ड्योढ़ी में चोरों ने शनिवार की रात तीन घरों से कांसा-पीतल और तांबा का बरतन, मोबाइल समेत हजारों रुपये का सामान चुरा लिया. सबौर कॉलेज के रिटायर्ड कर्मी चंद्रशेखर ठाकुर के घर से चोरों ने पूजा घर से देवी दुर्गा की पीतल की मूर्ति, पीतल की साजी, घंटी, लोटा, थाली, अरघी-पंचपात्र आदि की चोरी कर लिये. शिव झा और बनारसी यादव के घर से एक-एक मोबाइल चुरा लिया. मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी है. बरारी इलाके में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. पुलिस भी इन वारदातों पर ध्यान नहीं देती है.