योगाभ्यास के लिए उमड़े लोग

कहलगांव. अंतरराष्ट्रीय योगद दिवस पर रविवार को हर तरफ योग ही योग था. स्कूल, कॉलेज, सरकारी व निजी संस्थानों सहित अन्य जगहों पर योगाभ्यास के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. एसएसवी कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य राघवेंद्र नारायण आर्य के नेतृत्व में मुख्य अतिथि पूर्णिया के योग गुरु व प्राकृतिक चिकित्सक डॉ प्रकाश नारायण व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 9:07 PM

कहलगांव. अंतरराष्ट्रीय योगद दिवस पर रविवार को हर तरफ योग ही योग था. स्कूल, कॉलेज, सरकारी व निजी संस्थानों सहित अन्य जगहों पर योगाभ्यास के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. एसएसवी कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य राघवेंद्र नारायण आर्य के नेतृत्व में मुख्य अतिथि पूर्णिया के योग गुरु व प्राकृतिक चिकित्सक डॉ प्रकाश नारायण व मंुगेर योगपीठ, कहलगांव के योग गुरु गोविंदाचार्य ने छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया. योगाभ्यास में डॉ सतेंद्र चौधरी, डॉ देवेंद्र चौधरी, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उमेश कुमार आदि शामिल थे. शारदा पाठशाला मैदान पर प्रशिक्षक शंकर शर्मा, कौशलेंद्र आचार्य व सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य अरविंद सिंह ने योगाभ्यास कराया. इसमें सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं के अलावा कहलगांव नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया. शंकर शर्मा ने योग पर विस्तृत प्रकाश डाला. आरएसएस के कार्यकर्ता ने भी भाग लिया. योगाभ्यास में भाजपा नगर अध्यक्ष गौतम चौधरी, आरएसएस से मदन कुमार सिंह, सुसज्जन कुमार सहित शहर के गणमान्य लोगों के साथ काफी संख्या में शहरवासी शामिल हुए. एसएसवी कॉलेज मैदान में पतंजलि योग समिति , भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से प्रशिक्षक अजय ब्रह्मचारी ने योगाभ्यास कराया. मुख्य अतिथि एमएम मिशन स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मी कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version