योग दिवस के मौके पर सविता कुंज में जुटे प्रतिभागी
धोरैया. विश्व योग दिवस के मौके पर गायत्री परिवार की ओर से प्रखंड के पैर गांव में योग शिविर का आयोजन सविता कुंज में किया गया़ योग शिक्षक सह शांति कुंज प्रतिनिधि दीप कुमार दीप की उपस्थिति में करीब दो सौ लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया़ कार्यक्रम में सामूहिक प्रार्थना, तप, ध्यान, योग, आसन […]
धोरैया. विश्व योग दिवस के मौके पर गायत्री परिवार की ओर से प्रखंड के पैर गांव में योग शिविर का आयोजन सविता कुंज में किया गया़ योग शिक्षक सह शांति कुंज प्रतिनिधि दीप कुमार दीप की उपस्थिति में करीब दो सौ लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया़ कार्यक्रम में सामूहिक प्रार्थना, तप, ध्यान, योग, आसन प्राणायाम आदि के बारे में बताया गया़ मौके पर व्यवस्थापक नीलम कुमारी, प्रमोद प्रखर, जयकांत पंडित आदि उपस्थित थे़