जेल में कैदियों ने किया योगा, ‘ॐ’ की जगह ‘आमी’
– योगा में मुसलिम कैदियों ने भी लिया हिस्सासंवाददाता, भागलपुर भागलपुर के तीनों जेल के करीब दो हजार कैदियों ने योग दिवस पर योगासन किया. इसमें मुसलिम कैदियों ने भी भाग लिया. कैंप जेल में सूर्य नमस्कार के दौरान ॐ बोलने मुसलिम कैदियों ने आपत्ति जतायी. जेल प्रशासन ने बीच का रास्ता निकाला. मुसलिम कैदियों […]
– योगा में मुसलिम कैदियों ने भी लिया हिस्सासंवाददाता, भागलपुर भागलपुर के तीनों जेल के करीब दो हजार कैदियों ने योग दिवस पर योगासन किया. इसमें मुसलिम कैदियों ने भी भाग लिया. कैंप जेल में सूर्य नमस्कार के दौरान ॐ बोलने मुसलिम कैदियों ने आपत्ति जतायी. जेल प्रशासन ने बीच का रास्ता निकाला. मुसलिम कैदियों ने आमी बोल कर योग किया. महिला जेल में शीतल सुलतानियां, सेंट्रल जेल में गणेश सुलतानियां औैर कैंप जेल में प्रशिक्षित कैदी राम शुभम सिंह ने कैदियों को योगासन कराया.