सिपाही की हत्या कर शव पोखर में फेंका
– आरा जिले के अगयों बाजार थाना क्षेत्र के लठान का रहनेवाला था सिपाही – शनिवार की देर रात 11 बजे तक नवगछिया पुलिस लाइन में था केसो प्रसाद प्रतिनिधि, नवगछिया नवगछिया के मुमताज मुहल्ला स्थित एक पोखर से रविवार को दोपहर बाद नवगछिया पुलिस लाइन में तैनात सिपाही केसो प्रसाद (42) का शव बरामद […]
– आरा जिले के अगयों बाजार थाना क्षेत्र के लठान का रहनेवाला था सिपाही – शनिवार की देर रात 11 बजे तक नवगछिया पुलिस लाइन में था केसो प्रसाद प्रतिनिधि, नवगछिया नवगछिया के मुमताज मुहल्ला स्थित एक पोखर से रविवार को दोपहर बाद नवगछिया पुलिस लाइन में तैनात सिपाही केसो प्रसाद (42) का शव बरामद किया गया है. सिपाही केसो प्रसाद आरा जिला के अगयों बाजार थान क्षेत्र के लठान का रहनेवाला था. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. दोपहर में पोखर में शव होने की सूचना पर नवगछिया पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. सिपाही के सिर में गहरा जख्म है़ आशंका है कि अपराधियों ने केसो प्रसाद की हत्या किसी धारदार हथियार से प्रहार कर की है. आशंका यह भी है कि कहीं सिपाही की गोली मार कर तो हत्या नहीं की गयी. हत्या के बाद शव छुपाने के लिए पोखर में फेंक दिया गया. नवगछिया पुलिस लाइन में उसके साथ रह रहे सिपाहियों के अनुसार शनिवार की रात करीब 11 बजे तक केसो पुलिस लाइन में ही था़ हो सकता है कि उसके बाद वह पुलिस लाइन से बाहर निकला हो. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है़ नवगछिया के थानाध्यक्ष पुनि अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सिपाही के परिजनों को इसकी मौत की सूचना दे दी गयी है़