आरा के रहनेवाले सिपाही की हत्या
नवगछिया : नवगछिया के मुमताज मुहल्ला स्थित एक पोखर से रविवार को पुलिस लाइन में तैनात सिपाही केसो प्रसाद (42) का शव बरामद किया गया. सिपाही केसो प्रसाद भोजपुर जिले के अगयो बाजार थान क्षेत्र के लठान का रहनेवाला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. आशंका है कि […]
नवगछिया : नवगछिया के मुमताज मुहल्ला स्थित एक पोखर से रविवार को पुलिस लाइन में तैनात सिपाही केसो प्रसाद (42) का शव बरामद किया गया. सिपाही केसो प्रसाद भोजपुर जिले के अगयो बाजार थान क्षेत्र के लठान का रहनेवाला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. आशंका है कि केसो प्रसाद की हत्या कर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.