मेंटेनेंस के नाम पर कब तक काटोगे बिजली

भागलपुर: गरमी में लगातार शहर को बिजली से धोखा मिला, अब बरसात की बारी है. फ्रेंचाइजी कंपनी जिस तरह आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस कर रही है, उससे ठंड में भी धोखा मिलना तय है. आपूर्ति लाइन मेंटेनेंस के नाम पर फ्रेंचाइजी कंपनी केवल खानापूरी कर रही है. गरमी में शहर को निर्बाध बिजली मिलती रहे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:57 AM
भागलपुर: गरमी में लगातार शहर को बिजली से धोखा मिला, अब बरसात की बारी है. फ्रेंचाइजी कंपनी जिस तरह आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस कर रही है, उससे ठंड में भी धोखा मिलना तय है.

आपूर्ति लाइन मेंटेनेंस के नाम पर फ्रेंचाइजी कंपनी केवल खानापूरी कर रही है. गरमी में शहर को निर्बाध बिजली मिलती रहे, इसको लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी ने 11 सितंबर 2014 से लगातार छह माह तक आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस कराया. हर फीडर को चार से पांच राउंड बंद रखा. इस दौरान संबंधित फीडर के लोगों को बिजली नहीं मिली.अब बरसात से पहले आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस कराया जा रहा है. इस बार भी फ्रेंचाइजी कंपनी मेंटेनेंस के नाम पर केवल खानापूरी कर रही है. उम्मीद है कि इस बरसात में भी शहर को बिजली से धोखा मिलेगी. आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस पांच जून से गोराडीह विद्युत उपकेंद्र के 33 केवी आपूर्ति लाइन से शुरू किया गया है. बरसात के बाद कंपनी ठंड से पहले मेंटेनेंस करायेगी, यह प्लानिंग की गयी है.

टूटा तार, झुलसा मिस्त्री
बौंसी मुख्य सड़क पर खिरीबांध के पास एक बिजली तार की चपेट में आकर मिस्त्री झुलस गया. हुसैनाबाद निवासी मिस्त्री रजी को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. वह खिरीबांध के एक गैरेज में काम करता है. परिजनों के मुताबिक, रविवार की दोपहर गाड़ी के नीचे घुस कर काम करने के दौरान गाड़ी पर ही बिजली का तार टूट कर गिर गया. इससे वह झुलस गया.

Next Article

Exit mobile version