जिला योजना पदाधिकारी के निधन पर शोक

फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला योजना पदाधिकारी विमलेश मिश्रा के निधन पर सोमवार अपराह्न करीब चार बजे समाहरणालय में शोकसभा हुई. इसमें जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव सहित सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रख कर स्व मिश्रा की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इसके बाद समाहरणालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:05 PM

फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला योजना पदाधिकारी विमलेश मिश्रा के निधन पर सोमवार अपराह्न करीब चार बजे समाहरणालय में शोकसभा हुई. इसमें जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव सहित सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रख कर स्व मिश्रा की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इसके बाद समाहरणालय स्थित सभी कार्यालय को बंद कर दिया गया. अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि स्व मिश्रा का निधन रविवार अपराह्न करीब एक बजे हृदयाघात के कारण हो गया. वे वर्ष 2011 से भागलपुर में पदस्थापित थे और भीखनपुर गुमटी नंबर दो में एक किराये के मकान में रहते थे. शोकसभा में उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक, डीआरडीए निदेशक राम ईश्वर, जिला परिवहन पदाधिकारी डॉ जवाहर लाल सिन्हा, सदर एसडीओ कुमार अनुज, वरीय उपसमाहर्ता अमलेंदु कुमार सिंह, संजीव कुमार सहित सभी वरीय उपसमाहर्ता व समाहरणालय के सभी पदाधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version