15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशा पर मुकदमा, बढ़ा जनाक्रोश

-भाकपा करेगी आंदोलनसन्हौला. बिहार राज्य आशा संघ एटक के आह्वान पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने से जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है. आक्रोशित आशा कार्यकर्ता सोमवार को भी धरना पर बैठी रही. धरना के समर्थन में भाकपा अंचल सचिव सह जिप सदस्य संजीत सुमन ने कहा कि आशा कार्यकर्ता का अस्पताल […]

-भाकपा करेगी आंदोलनसन्हौला. बिहार राज्य आशा संघ एटक के आह्वान पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने से जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है. आक्रोशित आशा कार्यकर्ता सोमवार को भी धरना पर बैठी रही. धरना के समर्थन में भाकपा अंचल सचिव सह जिप सदस्य संजीत सुमन ने कहा कि आशा कार्यकर्ता का अस्पताल प्रभारी व कर्मी शोषण करते हैं. अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे आशा कार्यकर्ता पर पुलिस की मिलीभगत से झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है. धरना के दौरान स्वास्थ्य कर्मी आशा कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की,अभद्र व्यवहार व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. इसकी सूचना थाना प्रभारी को लिखित रूप में दे दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अस्पताल प्रभारी आशा कार्यकर्ताओं पर कराया गया मुकदमा पर वापस नहीं लेते हैं, तो भाकपा कार्यकर्ता सड़क पर प्रदर्शन करेंगे. धरना को भाकपा नेता सुदामा प्रसाद सिंह ने संबोधित किया. थाना सूत्रों के अनुसार नौ आशा के विरुद्ध अस्पताल कार्य में बाधा पहंुचाने, अस्पताल के डॉक्टर केके पासवान के साथ गाली-गलौच व रेप केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्रभारी चिकित्सा प्रभारी अब्दुर रसीद के बयान पर नीलम कुमारी, रेणु, रेखा, रूबी, बुलबुल, अम्बुजा, जहुरा, निशा पर मुकदमा दर्ज हुआ है. इससे लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें