पं दीनानाथ के परिजनों को नहीं मिला मुआवजा
-दो वर्ष पहले केदारनाथ में लापता हुए थे पं दीनानाथ संवाददाता, भागलपुरकेदारनाथ हादसा में लापता पंडित दीनानाथ झा के परिजनों को दो वर्ष बीतने पर भी केंद्र सरकार व उत्तराखंड सरकार की ओर से किसी प्रकार का मुआवजा नहीं मिला है. पंडित दीनानाथ झा के पुत्र मनोज झा बताते हैं कि उनलोगों को केवल बिहार […]
-दो वर्ष पहले केदारनाथ में लापता हुए थे पं दीनानाथ संवाददाता, भागलपुरकेदारनाथ हादसा में लापता पंडित दीनानाथ झा के परिजनों को दो वर्ष बीतने पर भी केंद्र सरकार व उत्तराखंड सरकार की ओर से किसी प्रकार का मुआवजा नहीं मिला है. पंडित दीनानाथ झा के पुत्र मनोज झा बताते हैं कि उनलोगों को केवल बिहार सरकार की ओर से मार्च में एक लाख रुपये का मुआवजा मिला. जबकि केंद्र सरकार व उत्तराखंड सरकार ने साढ़े पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा की थी. सांसद अश्विनी चौबे बात तक नहीं करतेपंडित जी के परिजनों का कहना है कि पंडित दीनानाथ झा को प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व वर्तमान बक्सर सांसद अश्विनी चौबे अपने साथ केदारनाथ ले गये थे. अब तो श्री चौबे बात तक नहीं करते हैं. उनका फोन रिसीव तक नहीं करते. मनोज झा का कहना है कि उनके पिता दो वर्ष पहले अश्विनी कुमार चौबे के साथ केदारनाथ गये थे, जिसमें वे 15 जून को लापता हो गये. साथ ही श्री चौबे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने एफआइआर दर्ज नहीं कराया, इसलिए उनके पिता के लापता होने पर मुआवजा नहीं मिला. पंडित जी का है इंतजार, नहीं किया है श्राद्धकर्म पंडित जी के परिजनों को उनके आने का अब भी इंतजार है. इसे लेकर अब तक यही समझ रहे हैं कि वे लापता हुए हैं. शायद वापस लौट कर आ जायें.