एसपी ने लगायी सुरक्षा की गुहार
खरीक. खरीक थाना क्षेत्र के पूर्वी घरारी के रामोतार दास ने नवगछिया पुलिस जिला के पुलिस कप्तान शेखर कुमार को आवेदन देकर खरीक बाजार ग्राम कचहरी के पूर्व सरपंच जयप्रकाश चौधरी की दबंगई से सुरक्षा की गुहार लगायी है. एसपी को दिये आवेदन में रामोतार ने कहा है कि 22 मई को पूर्व सरपंच ने […]
खरीक. खरीक थाना क्षेत्र के पूर्वी घरारी के रामोतार दास ने नवगछिया पुलिस जिला के पुलिस कप्तान शेखर कुमार को आवेदन देकर खरीक बाजार ग्राम कचहरी के पूर्व सरपंच जयप्रकाश चौधरी की दबंगई से सुरक्षा की गुहार लगायी है. एसपी को दिये आवेदन में रामोतार ने कहा है कि 22 मई को पूर्व सरपंच ने उसके साथ जम कर मारपीट की व हाथ तोड़ दिया. मामला दर्ज होने के बावजूद पूर्व सरपंच पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप है. आवेदन में पीडि़त ने एसपी को बताया कि नामजद अभियुक्त पूर्व सरपंच लगातार गाली-गलौच और मारपीट करते हैं. जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर केस उठाने की धमकी देते हैं.