– कहा, पार्टी ने कहा तो लड़ेंगे विधानसभा चुनाव- भागलपुर-बांका में कहीं से लड़ सकते हैं चुनावसंवाददाता, भागलपुरअभी विधान परिषद चुनाव को लेकर सूबे की सभी पार्टी जोर आजमाइश कर रही है. इसी बीच सोमवार को मेयर दीपक भुवानियां ने विधानसभा चुनाव में भागलपुर या बांका के किसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. मेयर ने नगर निगम कार्यालय में आधा दर्जन से अधिक पार्षदों के बीच चुनाव लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूं. अगर पार्टी मुझे दोनों जिले में कहीं से चुनाव मैदान में उतारेगी, तो वह पार्टी के निर्देश का पालने करेंगे और चुनाव लड़ेंगे. राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि कहीं ना कहीं पार्टी के शीर्ष नेताओं से संकेत मिलने के बाद ही मेयर ने चुनाव लड़ने की इच्छा को सार्वजनिक किया है. वहीं भागलपुर विधानसभा से भाजपा के टिकट की उम्मीदवार डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर भी हैं. मेयर का गृह जिला बांका हैं, बांका में उनका पुश्तैनी मकान है. भागलपुर से उन्होंने व्यावसायिक जीवन जीते हुए जदयू की सदस्यता ग्रहण की. फिर उन्होंने निगम चुनाव लड़ते हुए मेयर की कुरसी पर काबिज हुए. मेयर बनने के बाद उन्होंने सूबे की राजनीति में अपनी पैठ बनायी और मुख्यमंत्री से लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं से अपनी नजदीकी बढ़ायी है. वहीं पार्षद नीलकमल, मो मेराज सहित कई पार्षदों का कहना कि है कि मेयर ने सही निर्णय लिया है.
मेयर ने दिया विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत
– कहा, पार्टी ने कहा तो लड़ेंगे विधानसभा चुनाव- भागलपुर-बांका में कहीं से लड़ सकते हैं चुनावसंवाददाता, भागलपुरअभी विधान परिषद चुनाव को लेकर सूबे की सभी पार्टी जोर आजमाइश कर रही है. इसी बीच सोमवार को मेयर दीपक भुवानियां ने विधानसभा चुनाव में भागलपुर या बांका के किसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का एलान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement