झुलसे मिस्त्री की मौत, बिजली विभाग पर केस
भागलपुर : बौंसी मुख्य सड़क पर डीभीसी कॉलोनी के पास बिजली तार की चपेट में आकर झुलसे मिस्त्री मो रजी की मौत हो गयी. वह जेएलएनएमसीएच में भरती था. इस मामले में बिजली विभाग पर केस दर्ज किया गया है. मृतक हुसैनाबाद का रहनेवाला था और डीभीसी के एक गैरेज में काम करता है. परिजनों […]
भागलपुर : बौंसी मुख्य सड़क पर डीभीसी कॉलोनी के पास बिजली तार की चपेट में आकर झुलसे मिस्त्री मो रजी की मौत हो गयी. वह जेएलएनएमसीएच में भरती था. इस मामले में बिजली विभाग पर केस दर्ज किया गया है. मृतक हुसैनाबाद का रहनेवाला था और डीभीसी के एक गैरेज में काम करता है. परिजनों के मुताबिक, रविवार को दोपहर में गाड़ी के नीचे घुस कर काम कर रहा था. इसी दौरान गाड़ी पर ही बिजली का तार टूट कर गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया था.