तातारपुर में मारपीट में चार घायल
भागलपुर : तातारपुर चौक पर फल व्यवसायी और उसके परिजनों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घायलों में कामिल, लमीना, पिंकी, कासिफ और कौसर शामिल हैं. पिंकी को इलाज के लिए मायागंज में भरती कराया गया है. मारपीट का आरोप कामिल ने अपने भाई पर लगाया है. मामला व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा से जुड़ा हुआ है. आरोप […]
भागलपुर : तातारपुर चौक पर फल व्यवसायी और उसके परिजनों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घायलों में कामिल, लमीना, पिंकी, कासिफ और कौसर शामिल हैं. पिंकी को इलाज के लिए मायागंज में भरती कराया गया है. मारपीट का आरोप कामिल ने अपने भाई पर लगाया है. मामला व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपी पक्ष के लोगों ने तरबूज, पपीता आदि को भी बरबाद कर दिया.